Logo

जोधपुर श्‍वास बैंक

भारत के पहले श्‍वास बैंक में आपका स्वागत है

जोधपुर श्‍वास बैंक

भारत के पहले श्‍वास बैंक में आपका स्वागत है






हम कौन हैं ?

जोधपुर ब्रेथ बैंक के बारे मैं

जोधपुर ब्रेथ बैंक जोधपुर के भामाशाहों के सहयोग से बना भारत का पहला ब्रेथ बैंक है। जिसका लक्ष्य 500 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीनों के माध्यम जोधपुर को ऑक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना है। जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भारत का पहला ब्रेथ बैंक जोधपुर में स्थापित करने पर सभी सदस्यों को बधाई दी , इस कठिन समय में जीवनदायी ऑक्सीजन प्लांट को जोधपुर में स्थापित करने जा रहे हैं।











हमारा लक्ष्य

जोधपुर ब्रेथ बैंक ने 50 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा क्षमता वाले जर्मन तकनीक के विशाल ऑक्सीजन प्लांट का ऑर्डर किया है जो आगामी 22 मई तक जोधपुर में स्थापित हो जायेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 170 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन है।यह ऑक्सीजन प्लांट 800 लीटर प्रति मिनिट की दर से ऑक्सीजन का निर्माण करेगा। इस प्लांट के बाद जोधपुर वासियों को काफी राहत मिलेगी तथा इससे सरकारी अस्पताल मे जोधपुर ब्रेथ बैंक की तरफ से 200 ऑक्सीजन बेड स्थापित किये जाएंगे ।

यह क्यों जरूरी है?

• अस्पतालों से लोड कम करने के लिए।

• घर पर रहने के लिए प्रेरणा बढ़ाएं।

अभी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन प्राप्त करने के लिए हमारे जोधपुर ब्रेथ बैंक के ऑफिस (UTKARSH COMPLEX,NEAR ASHAPURNA COMPLEX, SHASTRI NAGAR, जोधपुर) से संपर्क करें। अभी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा बंद कर दी गई है।






ये कैसे काम करेगा ?

1. मशीन के लिए आवेदन भरें|

2. जोधपुर ब्रेथ बैंक से जवाब की प्रतीक्षा करें|

3. अपनी मशीन प्राप्त करें|

Oxygen concentrators machine






प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न










वापसी नीति

मशीन को प्राप्त स्थान पर सही स्थिति में सौंपना होगा, मशीन की स्थिति की जांच के बाद सुरक्षा जमा वापस कर दी जाएगी।






TESTIMONIAL






गेलरी





news coverage

जोधपुर में देश के पहले श्वास बैंक का श्रीगणेश
(आपदा में मदद जोधपुर की परंपरा: गहलोत)

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्चुअल समारोह में देश के पहले ब्रीथ (श्वास) बैंक का उद्घाटन किया। जोधपुर में कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे एम्बुलेंस ड्राइवर लेखराज देवल ने फीता काटकर बैंक का औपचारिक श्रीगणेश किया। सूर्यनगरी के भामाशाहों व प्रवासी नागरिकों के सहयोग से स्थापित इस ऑक्सीजन बैंक के जरिए कोरोना पीडि़तों को 500 ऑक्सीजन कॉंसन्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी। गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि आपदा में अपनों की मदद जोधपुर की परम्परा का हिस्सा है। इसी के अनुरूप जोधपुर के लोगों ने जो सेवाभाव व समर्पण दिखाया है, वह देश में एक मिसाल बनकर सामने आएगा। मुख्यमंत्री ने शास्त्रीनगर ई सेक्टर में स्थापित ब्रीथ बैंक के लिए विशेष रूप से बनाई गई बेबसाइट का भी लोकार्पण किया। वेबसाइट www.jodhpurbreathbank.com के जरिए जरुरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही सरकारी अस्पतालों को भी आवश्यकतानुसार मशीनें भेजी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए सतत प्रयास कर रही है। संसाधन जुटाए जा रहे हैं। द विदेश में बैठे विशेेषज्ञों से चर्चा की जा रही है.

View Post >

Rajasthan: भामाशाहों की मदद से जोधपुर में बनेगा देश का पहला 'ब्रीथ बैंक', जुटाएंगे 500 ऑक्सीजन जेनरेटर

Rajasthan राजस्थान के जोधपुर में अब श्वास बैंक यानी कि ब्रीथ बैंक बनाए जाएंगे। इसके लिए जोधपुर के भामाशाह ने पहल की है। इस मुहिम के तहत 500 ऑक्सीजन जेनरेटर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे शहर को ऑक्सीजन किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद है।जोधपुर, रंजन दवे। Rajasthan: ब्लड बैंक की तर्ज पर ही राजस्थान के जोधपुर में अब श्वास बैंक यानी कि ब्रीथ बैंक बनाए जाएंगे। इसके लिए जोधपुर के भामाशाह ने पहल की है। इस मुहिम के तहत 500 ऑक्सीजन जेनरेटर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी घोषणा होते ही शहर के भामाशाह बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भामाशाहो ने पहले ही दिन इस संबंध में 128 ऑक्सीजन जेनरेटर के लिए व्यवस्था भी कर दी है। बैंक के शीघ्रता शीघ्र मूर्त रूप लेते ही कोरोना के विकट समय में शहर को ऑक्सीजन किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। जोधपुर के शिक्षाविद और भारत विकास परिषद से संबंध रखने वाले समाजसेवी निर्मल गहलोत उत्कर्ष के द्वारा शहर में ऑक्सीजन किल्लत के मद्देनजर यह विचार आया और उन्होंने ऑक्सीजन सुविधा के मद्देनजर ब्लड बैंक जिसका असर मरीजों पर और उनके परिजनों पर पड़ता है। ऐसे में ऑक्सीजन जेनरेटर मशीनों के स्थापित होने से अस्पतालों में भी इससे राहत मिलेगी साथ ही|

View Post >

भामाशाहों के सहयोग से जोधपुर में स्थापित होगा 800 LPM का ऑक्सीजन प्लांट

जोधपुर , 2 मई 2021, जोधपुर श्वास बैंक (Jodhpur Breath Bank) अब जोधपुर में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करेगा। ध्यातव्य है कि जोधपुर श्वास बैंक जोधपुर के भामाशाहों से बना भारत का पहला ब्रीथ बैंक है।जिसका लक्ष्य 500 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीनों के माध्यम जोधपुर को ऑक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना है।निर्मल गहलोत द्वारा मुहिम में शहर के अन्य भामाशाह और स्वयंसेवी संस्थाओं मेंं भी रुचि दिखाई है। जोधपुर शहर के लिए 500 ऑक्सीजन जेनरेटर लगाने का निर्णय किया गया है। निर्मल गहलोत के अनुसार, देश के अन्य शहरों में ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए जोधपुर के संदर्भ में श्वास बैंक शुरू करने का विचार आया। ऑक्सीजन जेनरेटर आधारित यह किट इजी टू यूज है। प्रति मिनट इस ऑक्सीजन जेनरेटर से पांच लीटर ऑक्सीजन बनती है। इस ऑक्सीजन जेनरेटर को सामान्य व्यक्ति आसानी से उपयोग भी कर सकता है। निर्मल गहलोत की इस मुहिम से जुड़ी केवल यह संस्थान की निदेशक निशा राठौड़ ने इस पहल का स्वागत किया है और अन्य भामाशाह से भी इस मुहिम में जुड़नेे की अपील की है। अभी तक तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोग इस स्वाश बैंक की मुहिम में भागीदार बन चुके हैं।

View Post >

नि:शुल्क राशन सामग्री का वितरण (आज पोकरण )
"ब्रेथ बैंक टीम का सेवा मिशन अब सालावास स्मार्ट विलेज में भी"

Rajasthan राजस्थान के जोधपुर में अब श्वास बैंक यानी कि ब्रीथ बैंक बनाए जाएंगे। इसके लिए जोधपुर के भामाशाह ने पहल की है। इस मुहिम के तहत 500 ऑक्सीजन जेनरेटर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे शहर को ऑक्सीजन किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद है।जोधपुर, रंजन दवे। Rajasthan: ब्लड बैंक की तर्ज पर ही राजस्थान के जोधपुर में अब श्वास बैंक यानी कि ब्रीथ बैंक बनाए जाएंगे। इसके लिए जोधपुर के भामाशाह ने पहल की है। इस मुहिम के तहत 500 ऑक्सीजन जेनरेटर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी घोषणा होते ही शहर के भामाशाह बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भामाशाहो ने पहले ही दिन इस संबंध में 128 ऑक्सीजन जेनरेटर के लिए व्यवस्था भी कर दी है। बैंक के शीघ्रता शीघ्र मूर्त रूप लेते ही कोरोना के विकट समय में शहर को ऑक्सीजन किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। जोधपुर के शिक्षाविद और भारत विकास परिषद से संबंध रखने वाले समाजसेवी निर्मल गहलोत उत्कर्ष के द्वारा शहर में ऑक्सीजन किल्लत के मद्देनजर यह विचार आया

View Post >

जोधपुर में ब्लड बैंक की तर्ज पर ब्रीथ बैंक:कोरोना संक्रमित सहयोगी की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण जान गई तो कारोबारी ने उठाया बीड़ा, 500 मशीनें जुटाने का लक्ष्य

जोधपुर सहित देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ऑक्सीजन की किल्लत से उपजे विषम हालात के बीच सूर्यनगरी के सेवाभावी उद्यमियों ने सराहनीय पहल की है। ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए जोधपुर में ब्लड बैंक की तर्ज पर ब्रीथ बैंक की स्थापना की गई है। देश में अपनी तरह का यह पहला प्रयास है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन मशीनें खरीद मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। ब्लड बैंक की तर्ज पर जोधपुर में ब्रीथ बैंक स्थापित करने की योजना सबसे पहले उत्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर निर्मल गहलोत के दिमाग में आई। उनकी इस पहल को शहर के लोगों ने हाथों हाथ लिया और लोग बढ़चढ़ कर सहयोग देने को आगे आ गए। गहलोत ने बताया कि अभी तक 95 मशीनों का सहयोग देने को लोग आ चुके है और शाम तक संभवत: यह संख्या 200 को पार कर जाएगी। हमारा लक्ष्य 500 मशीन जुटाने का है। 10 मशीनें शनिवार तक जोधपुर पहुंच जाएंगी। अन्य मशीनों के लिए भी प्रयास जारी है।

View Post >

Good News: राजस्‍थान के इस शहर में खुलेगा पहला श्वास बैंक, कोरोना काल में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

जोधपुर. देश में आपने कई तरह के बैंक देखे या सुने होंगे, लेकिन जोधपुर शहर में पहला ब्रेथ बैंक या श्‍वास बैंक (Breath Bank) बनने जा रहा है. यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. इसके चलते शहर के भामाशाह मिलकर पहले चरण में 500 ऑक्सीजन जनरेटर लगवा रहे हैं. जोधपुर शहर के समाजसेवी निर्मल गहलोत ने कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव और ऑक्सीजन की कमी से बढ़ रहे मौतों के आकड़ों को देखते हुए शहर में श्वास बैंक स्थापित करने की पहल की है. निर्मल गहलोत ने 25 ऑक्सीजन जनरेटर का ऑर्डर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य भामाशाहों से श्वास बैंक स्थापित करने में आगे आने का अनुरोध किया है. निर्मल गहलोत की अपील पर देखते ही देखते कई उद्यमी आगे आए हैं. जल्द ही 500 ऑक्सीजन जनरेटर का श्वास बैंक स्थापित करने की योजना है.<ऑक्सीजन जनरेटर से हर मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाई जा सकती है. यह इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है.

View Post >





हमारे प्रेरणास्त्रोत

विभिन्न संगठन और लोग हैं जो लोगों और समाज की भलाई के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं। हम उनमें से कुछ का उल्लेख करना चाहेंगे जिन्होंने हमें प्रमुखता से प्रेरित किया






Founder Of Jodhpur Brith Bank

  • Nirmal Gehlot

  • Suresh Gandhi

  • Shripal Lodha

  • Tarun Gehlot

  • Vishnu goyal

  • Ashok Panwar

  • Balveer Jain

  • Harish Agarwal

Contact Us